उदयपुर -24, 25 व 26 मार्च को क्रमवार राजस्थानी, ऊर्दू, हिंदी (रूह) भाषाओं की थीम पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा। अर्जुनदेव चारण, आई दान सिंह भाटी, राजवीर सिंह चलकोई , पुरुषोत्तम पल्लव, महेंद्र मोदी , हदीस अंसारी , अब्दुल जब्बार , अश्विनी मित्तल, वैभव मोदी, आलोक श्रीवास्तव, संगीतकार अनुज गर्ग, गीतकार दिनेश पंत, भानु भारती, दुलाराम सहारण. प्रताप राव, प्रेरणा प्रताप, रत्न कुमार साम्भरिया जैसे बड़े नाम इन सत्रों में तीनों भाषाओं के साहित्य, कला, फिल्म, गीत एवं संगीत आदि विषयों पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
प्रतिदिन सांयकाल होंगे रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन
सोनवाल ने बताया कि 24 मार्च को सुखाड़िया विवि के विवेकानन्द सभागार में सांयकाल 7 बजे से लोक नृत्य एवं संगीत संध्या में मारिषा दीक्षित जोशी व नारायण गंधर्व अपने गीतों एवं विरासत समूह की विजय लक्ष्मी आमेटा लोक नृत्यों से समां बांधेंगी। 25 मार्च की शाम प्रसिद्ध शायर आलोक श्रीवास्तव के नाम रहेगी। कपिल पालीवाल, प्रेरणा प्रताव और आलोक श्रीवास्तव इस शाम में शायराना रंग भरेंगे। 26 मार्च को "रूह से रूह तक" में विभिन्न प्रतिभाएं अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगीं। प्रतिदिन विभिन्न सत्रों में भी विशेष प्रस्तुतियां होंगीं। "गजल विथ केनवास" में गजल गायन के साथ कैनवास पर लाइव चित्र बनाने का अनूठा प्रयोग किया जाएगा। वहीं नई पीढ़ी के कलाकार राजस्थानी भाषा में रैप व पॉप संगीत का जलवा बिखेरेंगे।
संलग्न- फोटो
Social Plugin