बिजौलियां जागरूक।ब्लॉक की श्रेष्ठ एसएमसी और एसडीएमसी का एक्सपोजर विजि़ट भ्रमण मंगलवार को संपन्न हुआ। विजि़ट का उद्देश्य एसडीएमसी और एसएमसी की संचालित गतिविधियों का अवलोकन एवं कार्य प्रणाली का एक्सपोजर था।विजि़ट मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें बिजौलियां,भोपतपुरा,रसदपुरा, की एसडीएमसी और उमाजी का खेड़ा,थडौदा और माल का खेड़ा की एसएमसी के सदस्यों ने भाग लिया।
विजि़ट में कोटड़ी पंस के राउमावि जीवों का खेड़ा और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी के विकास कार्यों एवं गतिविधियों का अवलोकन किया गया।भ्रमण दल में भोपतपुरा के प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा,थडौदा प्रधानाचार्य मुन्ना लाल,उमा जी का खेड़ा प्रधानाचार्य कुलदीप केलानी,रसदपुरा प्रधानाचार्य पप्पू लाल, बिजौलियां प्रधानाचार्य नारायण लाल धाकड़, माल का खेड़ा प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा, डॉ. सत्य प्रकाश सेन, कन्हैयालाल शर्मा, कालूलाल मीणा, दीपक गुर्जर तथा एसडीएमसी और एसएमसी के 52 सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा ने विजि़ट में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया।
Social Plugin