बिजौलियां जागरूक।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के सान्निध्य में छोटी बिजौलियां के कुकड़ेश्वर महादेव मंदिर से तिलस्वां महादेव तक की पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया।
सलावटिया,चांदजी की खेड़ी तथा इन्द्रपुरा में पद यात्रियों का स्वागत किया गया।तिलस्वां महादेव में पूर्व विधायक धाकड़ ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व देशवासियों को कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। उसके बाद एक जन सभा आयोजित की गई। मांडलगढ़ प्रधान बंटी धाकड़, बिजौलियां प्रधान आशा देवी भील ,उपप्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़ समेत कई जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Social Plugin