भीलवाड़ा@जागरूक। भीलवाड़ा जिले में आज महिलाएं बड़े हर्ष और उल्लास के साथ दशा माता का पर्व मना रही है । जहां महिलाएं सुबह से ही व्रत रखकर रंग रंगीले परिधान पहनकर पीपल की पूजा अर्चना करती है। जहां महिला पीपल की पूजा अर्चना के दौरान पीपल पर तिलक लगाकर मौली बंधन कर उसकी परिक्रमा कर रही है।
दशा माता में व्रत के दिन पीपल की विशेष पूजा अर्चना की जाती है जहां महिलाएं सुबह से ही व्रत रखकर मंगल गीत गाती हुई पीपल की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करती है।
होलिका के 10 दिन बाद चेत्र माह की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दशा माता का पर्व मनाया जाता है। इस विशेष त्यौहार की पौराणिक काल से ही मान्यता है कि महिलाएं अपने घर में किसी प्रकार की अनहोनी व गरीबी नहीं रहे और सुख शांति रहे जिसके लिए व्रत रखती है।
Social Plugin