शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी )- शाहपुरा में निजी चिकित्सकों की चल ही हड़ताल को लेकर सरकारी अस्पतालों में रोगियों के बढ़ते दबाब को देखते हुए बुधवार को उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा ने शाहपुरा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीओ गेलड़ा ने अस्पताल के लेबर रूम, स्टोर, ब्लड़ बैंक, टीकाकरण केंद्र ओपीडी, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा केंद्र का बारीकी से निरीक्षण करते हुए बच्चों के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती रोगियों के हालात जानते हुए चिकित्सा सुविधा के बारे में रोगियों से चर्चा की। आपातकालीन कक्ष में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पीएमओ डा अशोक जैन ने बताया कि शाहपुरा में कोई भी चिकित्सक हड़ताल पर नहीं है।
Social Plugin