उदयपुर जागरूक- उदयपुर में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद शनिवार सुबह से हिंदू संगठन सड़कों पर हैं । जहा जिला कलेक्ट्रेट पर पुलिस और समर्थकों के बीच हल्की नोकझोंक भी देखी गई वहीं हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है ।
संगठन के पदाधिकारियों की मांग है कि जिन लोगों को राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ से गिरफ्तार किया गया उन लोगों की रिहाई के साथ ही सभी मामले उन पर जो लगे हैं वापस लेने की मांग के साथ ही बागेश्वर धाम पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसको वापस लेने की मांग भी की जा रही है । विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा इस मामले को राजनीतिक दबाव के चलते लिया गया फैसला बता रहे हैं । समर्थकों का साफ कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता है तब तक इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
Social Plugin