जयपुर जागरूक- हाल ही में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में प्रदेश भाजपा संगठन में परिवर्तन किया था। जहा सतीश पूनिया का कार्यकाल पूरा होने के बाद चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी है । जहां भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ राजनेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करेंगे। जहां प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आज दिल्ली से रवाना हुए ओर जयपुर आते समय रास्ते में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है।
आज जयपुर प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश भाजपा के साथ ही राष्ट्रीय लेवल के राजनेता भी मौजूद रहेंगे वही राजस्थान के दूरदराज से भाजपा के राजनेता ,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यभार ग्रहण समारोह में पहुंच रहे हैं।
Social Plugin