बिजौलियां(निसं)। कस्बे में सकल दिगंबर जैन समाज बिजौलियां द्वारा महावीर जयंती पर तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।सकल दिगंबर जैन समाज से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को रात्रि 7:30 बजे सकल जैन महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 अप्रैल को रात्रि 7:30 बजे जैन पाठशाला की बालिकाओं द्वारा दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, 3 अप्रैल को प्रातः 4:30 बजे प्रभात फेरी प्रातः 8:00 बजे,विशाल शोभायात्रा प्रातः 10:30 बजे।शांतिधारा अभिषेक दोपहर 1:00 बजे।मांगलिक कार्यक्रम, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन,शास्त्र भेंट, पद प्रक्षालन,भगवान महावीर स्वामी की पूजन,आचार्यश्री की पूजन,दिगंबर जैन मुनि आचार्य समता सागर महाराज,दिगंबर जैन मुनि श्री प्रभु सागर जी महाराज व दिगंबर जैन मुनि दर्शित सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन और रात्रि 7:00 बजे 108 दीपों से महाआरती के कार्यक्रम बिजौलियां कस्बे के बड़े दिगंबर जैन मंदिर में होंगे।
Social Plugin