बजरी के दाम कम करने को लेकर आरएलपी का भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

भीलवाड़ा जागरूक || राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर आज प्रदेश में बढ़ती बजरी की दरों व राज्य राजमार्ग पर टोल फ्री करने के संबंध में आज भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।


 ज्ञापन सौंपने के बाद भीलवाड़ा जिले की सहाडा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान में बजरी माफियाओं की मनमर्जी और बजरी के वेध खनन की आड़ में मनमाफिक दरों से पैसे वसूल किए जा रहे हैं जिससे आम आदमियों को महंगे दाम पर बजरी खरीदनी पड़ रही है। कहीं जगह तो महंगी बजरी होने के कारण गरीब आदमी अपना मकान भी नहीं बना पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य में गुजर रहे राज्य राजमार्गों (स्टेट हाईवे)पर टोल टैक्स से आम जनता परेशान है। इन दोनों ही मुद्दों को लेकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर आज भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हमने मांग की कि बजरी व राज्य राजमार्ग पर टोल को लेकर कुछ नियम जरूर बनाए जाए। साथ ही बद्रीलाल जाट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बजरी के मामले में जिला कलेक्टर व सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर आगामी दिनों भीलवाड़ा के कलेक्टर पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

 वाइट- बद्रीलाल जाट
 आरएलपी राजनेता