भीलवाड़ा जागरूक - भीलवाड़ा शहर की आर.के. कॉलोनी में बीती देर रात कुने युवकों ने रास्ते में चल रहे पिंटू लाल कुमावत के सिर पर क्रिकेट के बैट की मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा सहित आला पुलिस के अधिकारी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल के चीरघर में रखवाकर जांच शुरू की । जहां इस मामले में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है । वही इस मामले को लेकर सुभाष नगर थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व मृतक युवक ने मारपीट करने वाले युवकों की बहन से छेड़छाड़ की इसी के बदले रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। जहां सुभाष नगर थाना पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है।
सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने कहा कि मंगलवार देर रात्रि को हमारे थाने पर सूचना मिली थी कि शहर के आर. के. कॉलोनी में कोई लड़ाई झगड़ा हो रहा है। जहा एक व्यक्ति की बॉडी पड़ी है मैं मौके पर पहुंचा और पता किया तो वहां लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें कन्हैया लाल कुमावत की हत्या कर दी। जिस पर हम ने मौके पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद लोगों से पूछताछ की जिसमें हमारे सामने आया कि होली के दिन कुछ लड़कों के मध्य आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ था और एक लड़के की बहन के साथ इस मृतक कन्हैया लाल कुमावत में छेड़छाड़ की घटना की थी जिसकी रंजीस के चलते यह घटना उन्होंने कारित की है । हमने बॉडी को एमजी अस्पताल पहुंचाया ओर आज पोस्टमार्टम किया गया। हमने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों को डिटेन भी किया है उनसे पूछताछ भी की जा रही है। वर्तमान में 3 युवाओं को हमने हिरासत में ले लिया है यह मामला बहन के साथ छेड़छाड़ करने के कारण ही रंजीस वश हमला हुआ।
Social Plugin