भीलवाड़ा - (मूलचन्द पेसवानी) हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा ( राजस्थान) मे महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में चैत्र नवरात्रि सम्पन्न हुई । दिनांक 22.03.2023 बुधवार से प्रारम्भ हुए नवरात्रि पर्व में प्रथम दिवस से नित्य प्रातः मण्डल पूजन गणपति पूजन , मां दुर्गा अभिषेक व हवन व नवचण्डी दुर्गा पाठ सम्पन्न हुए ।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया कि आश्रम से विधि विधान से नवरात्रि में नो देवियों यानि नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है ।
दिनांक 29.03.2023 बुधवार को दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष पर पं सत्यनारायण शर्मा,पं मनमोहन शर्मा,पं जितेश शर्मा तीन ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक पद्धति के द्वारा मां दुर्गा का विशेष सामग्री से दूर्गा हवन सम्पन्न हुआ । महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने पूर्णाहुति करके आश्रम के संतों वि भक्तों के साथ माता की आरती सम्पन्न की ।दिनांक 30.03.2023 गुरुवार को कन्या भोज व ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया । स्वामी जी के साथ आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविन्द राम , ब्रह्मचारी मिहिर एवं अन्य भक्त उपस्थित रहे ।
Social Plugin