शाहपुरा जागरूक
क्षत्रिय कुमावत समाज शाहपुरा द्वारा छात्रावास में होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस दौरानबालक बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में बाल वर्ग में अरविंद कुमावत प्रथम, विवान कुमावत द्वितीय, कृष्णा कुमावत व भरत कुमावत तृतीय रहे । तरुण वर्ग में गीतिका कुमावत प्रथम, हितांशु के मांडेला व कृतिका कुमावत द्वितीय, अक्षिता कुमावत तृतीय रही । नृत्य प्रतियोगिता में गीतिका कुमावत प्रथम, द्वितीय स्थान पर आशिता कुमावत, खुशी डोराया व पायल नेवाल व तृतीय स्थान पर अक्षिता कुमावत रही। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में हितांशु के मांडेला प्रथम, मनीष कुमावत द्वितीय व भरत कुमावत तृतीय रहे। जलेबी खाओ प्रतियोगिता में अरविंद कुमावत प्रथम, मनीष कुमावत द्वितीय, पराग कुमावत तृतीय रहे। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में बाल वर्ग में गीतिका कुमावत प्रथम, यश कुमावत द्वितीय, पायल कुमावत तृतीय रही। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में छात्रावास के सांवर लाल कुमावत प्रथम, विनोद कुमावत व रविकांत कुमावत द्वितीय, खुशी राम कुमावत तृतीय रहा। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्रौढ़ वर्ग में बनवारी लाल कुमावत प्रथम, सांवर लाल कुमावत द्वितीय, मिश्री लाल देतवाल तृतीय रहे । चम्मच दौड़ प्रतियोगिता महिला वर्ग में मधु कुमावत प्रथम, पूजा कुमावत द्वितीय, संतोष कुमावत तृतीय रही । मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में बाल वर्ग में हितांशु के मांडेला प्रथम, अशोक कुमावत द्वितीय, विवान कुमावत तृतीय रहे । बोरी दौड़ प्रतियोगिता के बाल वर्ग में कृष्णा कुमावत प्रथम, विवान कुमावत द्वितीय, अविनाश कुमावत तृतीय रहे । बोरी दौड़ प्रतियोगिता छात्रावास के सांवरलाल कुमावत प्रथम, विनोद कुमावत द्वितीय रहे । बोरी दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में नवरतन कुमावत प्रथम, शुभम कुमावत द्वितीय, राम प्रसाद कुमावत तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सुनीता कुमावत प्रथम, मंजू कुमावत द्वितीय, किरण कुमावत तृतीय रहे ।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ सत्यनारायण कुमावत, बजरंग लाल कुमावत, शंकर लाल कुमावत रहे । इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण कुमावत ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात कही। युवाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भव्यता को देखकर भामाशाहों ने दिल खोलकर छात्रावास निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की जिसमें 151000 रू कन्हैयालाल दौबलदिया नयातलाब वाले, बालाजी आटा मिल्स शाहपुरा, 21000 रू खाना मांडेला सूरजपुरा वाले, बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स शाहपुरा, छात्रावास में ट्यूबवेल व मोटर नानूराम धमानिया तहनाल वाले, श्री देवकृपा ट्रेडिंग कंपनी शाहपुरा, 11000रू परसाराम फूफवाल, युवा अध्यक्ष बड़ला देव मोबाईल कादेड़ा ने घोषणा की । होली मिलन समारोह में समाज के 400 से अधिक महिला पुरुषों एवं बालकों ने भाग लिया ।
समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से तिलक होली के साथ फूलों से होली खेलते हुए श्री चारभुजा जी के समक्ष नृत्य पर जमकर थिरके । सामूहिक रस्साकशी प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग, पुरुष वर्ग व बाल वर्ग की प्रतियोगिताएं हुइ। समाज के युवाओं ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पहली बार शाहपुरा में यह आयोजन किया जो ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। प्रतिभागियों को समाज के वरिष्ठ बंधुओं के हाथों से सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में परमेश्वर प्रसाद कुमावत, राजेंद्र कुमावत, राम प्रसाद कुमावत, सांवर लाल कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, दशरथ कुमावत, दिनेश कुमावत, रमेश कुमावत, हीरा लाल कुमावत, परमेश्वर नगरिया, बाबूलाल कुमावत लगे हुए थे । पूरे दिन चले होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शाम को सामूहिक भोज का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ डॉ सत्यनारायण कुमावत, शिवराज कुमावत, बालूराम कुमावत, भंवरलाल कुमावत, ओंकार कुमावत, उगम लाल मिस्त्री, सोहन लाल कुमावत, महावीर कुमावत, बजरंग कुमावत, अविनाश गैलरी के पंकज कुमावत, हेमेंद्र कुमावत, कैलाश कुमावत, शोभाग कुमावत, रामराज कुमावत, दशरथ कुमावत, हेमराज, मनोज कुमावत, तेजू कुमावत, शंकर कुमावत, विजेत्री कोचिंग क्लासेज के राघव कुमावत व अशोक कुमावत महिला वर्ग में अनिता कुमावत, मधु कुमावत, अनु कुमावत, चंद्रकांता कुमावत, सीता कुमावत, लक्ष्मी कुमावत, शायरी कुमावत, आदि समाज के पुरुष एवं महिलाये उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया ।
Social Plugin