वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिक उत्सव में भाग लेने पंहुचे अशोक गहलोत का बड़ा बयान , आज देश मे संविधान को बचाने का है समय

टोंक जागरूक- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी को लेकर कोर्ट का फैसला आया है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका हमे दुख है आज देश मे संविधान बचाने का समय है गहलोत आज वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिक उत्सव में भाग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे इससे पहले वनस्थली पंहुचने पर हेलीपेड पर गहलोत का स्वागत किया गया वह वनस्थली की छात्राओं ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके बाद गहलोत ने शांता कुटीर को देखा और वार्षिक उत्सव में भाग लिया ।

वनस्थली विद्यापीठ के वार्षिक उत्सव समारोह में भाग लेने के बाद अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ दोनों अच्छे रहे तो किसी भी प्रदेश का विकास स्वत ही हो जाता है ,राहुल गांधी की सजा पर फैसले पर मुख्यमंत्री ने कहा की जो फ़ैसला राहुल गांधी पर आया है वह दुर्भाग्य पूर्ण है व दुख  पहुँचाने वाला है ,राहुल गांधी एक बहुत अच्छे इंसान है हम सब ज्यूडीश्ली का सम्मान करते है ,राहुल गांधी महात्मा गांधी ने जो कहा वही भावना रखते है ,वह ग़रीबो ,दलितों ,पिछड़ो के लिए बहुत अच्छे इंसान है बीजेपी वाले उनकी छवि ख़राब करने में लगे है।


गहलोत ने कहा कि में राहुल गांधी के साथ गुजरात में रहा हूँ ,जानबूझकर राजनीति करने के यह सब हो रहा है राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा ,क्या संसद सदस्य को लोकतंत्र में बोलने का हक़ नहीं है क्या ,आज सविधान को लोकतंत्र बचाने का  समय आ गया है जो बात राहुल गांधी ने यंहा कहा वही बात राहुल गांधी ने लंदन में कही ,राहुल गांधी ने कुछ भी ग़लत नहीं कहा ,आज ईडी-सीबीआई देश में छापे मार रही है ,राजस्थान में 19 नये ज़िले बनाने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा की इससे और ज़्यादा प्रदेश का विकास होगा वही गहलोत ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के सवाल पर कहा की वह भाजपा का मामला है इससे हमे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है हम तो ख़ुद अपना काम करते है  हमने एक से बढ़कर एक योजना बनाई है हमने तय किया हुआ है की हम अपना काम कर रहे है हमने एक भी टैक्स नहीं लगाया है और हम शिक्षा और स्वास्थ पर बहुत अच्छा काम कर रहे है


इससे पहले मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने वनस्थली विद्यापीठ के 87 वे वार्षिक उत्सव में छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा की आज कंप्यूटर और इंटरनेट और गूगल का जमाना है हमने गाँव गाँव में सरकारी स्कूल खोले है हमने हर जिलो में नर्सिंग कॉलेज खोले है हमारी सरकार का मक़सद स्वास्थ और शिक्षा पर बेहतर काम करना है वही गहलोत ने आदित्य शास्त्री को याद करते हुए कहा की कोरोना में आपने बहुत कुछ खोया है वह अपना बहुत कुछ योगदान भी दिया है ,पोस्ट कोविड से बहुत सी तकलीफ़े बड़ी है जिससे हेम सावधान भी रहना है और लोगो को सचेत भी करना है ।