नवरात्रि के पहले दिन जिले में घरों में व माता के मंदिरों में की जा रही है घट स्थापना

भीलवाड़ा जागरूक- हिंदू नव संवत्सर व नवरात्रि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जिले में माता रानी के मंदिरों व घरों में श्रद्धा भाव से घट स्थापना की जा रही है ।

चैत्र नवरात्रि बड़े हर्ष और उल्लास से मनाई जाती है जहां 9 दिन तक माता के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है । वही माता के परम भक्त अपने-अपने घरों में घट स्थापना करके माता की विशेष आराधना करते हैं । धार्मिक मान्यता के अनुसार दुर्गा अष्टमी को विशेष पूजा होती है वह रामनवमी के दिन कन्या भोज का भी आयोजन होता है।


नवरात्रि को लेकर भीलवाड़ा जिले में भी लोगों में काफी उत्साह है जहां भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर व वक्या माता मंदिर के साथ ही कहीं दुर्गा मंदिरों में विशेष आयोजन भी होते हैं। जा काफी संख्या में माता के भक्त निराहार रहकर नवरात्रि का व्रत भी करते हैं।