भीलवाड़ा में चेटीचंड पर्व का हुआ आगाज , सिर पर केसरिया पगड़ी पहनकर निकाली गई विशाल वाहन रैली

भीलवाड़ा -चेटीचंड के महान पर्व के पूर्व आज भीलवाड़ा शहर में सिंधी समाज की ओर से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया । जहां शहर के बापूनगर स्थित  झूलेलाल मंदिर से वाहन रैली की शुरुआत हुई इस वाहन रैली को हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम, भाजपा के वरिष्ठ राजनेता पूर्व नगरिय विकास मंत्री श्री चंद कृपलानी , भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक नै वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह वाहन रैली भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन, अजमेर चौराया ,रोडवेज बस स्टैंड, रामस्नेही अस्पताल होते हुए शहर के सिन्दू नगर स्थित शहीद हेमू कालानी सर्कल पर पहुंची। इस दौरान लगभग एक हजार की संख्या में मोटरसाइकिल पर महिला पुरुष माथे पर केसरिया साफा बांधकर आयो लाल झूलेलाल व एक- दौ- तीन- चार झूलेलाल की जय- जयकार के जय घोष लगा रहे थे।

जब चेटीचंड के पूर्व निकाली जाने वाली यह वाहन रैली भीलवाड़ा शहर के विभिन्न बाजार में गुजरी तब लोगों ने पुष्प वर्षा कर इस वाहन रैली का भव्य स्वागत किया। जहा वाहन रैली में विशेष आकर्षक झांकियां भी सजाई गई जिस पर भी लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे