अधिवक्ता ओझा की पुण्यतिथि पर वाटर कूलर का लोकार्पण, दी श्रृद्धाजंलि

 
भीलवाड़ा- जिले के शाहपुरा अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत ओझा की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को तहसील परिसर में वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व कोर्ट परिसर में आयोजित श्रृद्धाजंलि सभा में एडीजे सुनील कुमार ओझा व अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष सुनील शर्मा की मौजूदगी में शाहपुरा के अधिवक्ताओं व प्रबुद्ध लोगों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने श्रृद्धाजंलि अर्पित की। 
एडीजे सुनील कुमार ओझा व अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने वाटरकूल का पूजन कर उसका लोकार्पण किया। इसका उपयोग तहसील, एसडीओ कार्यालय व कोर्ट परिसर में आने वाले लोग उपयोग कर सकेगें। 
इससे पूर्व श्रृद्धाजंलि सभा में एडीजे सुनील कुमार ओझा व अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष सुनील शर्मा, कवि व गीतकार डा कैलाश मण्डेला सहित अन्य वक्ताओं ने अधिवक्ता जयंत ओझा को जुझारू प्रवृति का बताते हुए शाहपुरा के विकास में उनकी भूमिका को रेखाकिंत किया।
पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर डा अनंत ओझा, एडवोकेट अमन ओझा, भीलवाड़ा के पीपी कुणाल ओझा, एपीपी हितेष शर्मा, पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, जिला सर्तकता समिति के सदस्य राजकुमार बैरवा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां, पूर्व मैनेजर अखिल व्यास, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद चोधरी, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, वरिष्ठ नागरिक संस्थान के देवेदं्र सिंह बूलियां सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।