भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का समाजसेवी गोपाल बच्छ ने दुपट्टा पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

भीलवाड़ा जागरूक- भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को नियुक्त करने के बाद जोशी के समर्थकों के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है । जहां आज सीपी जोशी को उनके शुभचिंतक दिल्ली में गुलदस्ता भेटकर बधाई दे रहे हैं। जहां आज सीपी जोशी के शुभचिंतक ओर उनके मित्र , समाजसेवी गोपाल बच्छ ने केसरिया दुपटा पहनाकर गुलादस्ता भेटकर स्वागत किया।


तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया का कार्यकाल पूरा होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा की कमान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को सौंपी है। अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के साथ ही वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव भी होंगे। ऐसे में प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए सीपी जोशी के सामने काफी चुनौतियां भी रहेगी।