रामनवमी पर्व पर भव्य वाहन रैली का आयोजन

 

गुलाबपुरा जागरूक ||विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी सकल हिंदू समाज एवं आस्था हेल्पिंग हैंड्स के संयुक्त तत्वाधान में रामनवमी के उपलक्ष्य पर गुलाबपुरा नगर में श्री राम मंदिर से भव्य वाहन रैली का आयोजन रखा गया। पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों के तहत श्री रामचरित मानस मंडल के एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 9:30 श्री राम मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ रखा गया था । जिसमें विहिप द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया । वाहन रैली 5:00 बजे प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महाराणा प्रताप सर्कल पर समाप्त की गई । कार्यक्रम में भारी मात्रा में वाहनों की संख्या एवं दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों द्वारा वाहनों पर निकलने से अद्भुत दृश्य निर्मित हो गया। नगर में वाहन रैली कोतुहल का विषय बनी। जय श्रीराम के नारे एवं भगवा पताकाओं से पूरा नगर भगवामय हो गया। कार्यक्रम में संघ जिला कार्यवाह कमल शर्मा , जिला संयोजक आशीष ,प्रखंड अध्यक्ष अमित आत्रेय, शिवनाथ सिंह राठौड़ , प्रखंड मंत्री दिनेश राजपुरोहित , राम भंवर सिंह गोविंद वैष्णव, गणेश शर्मा , पिंटू वैष्णव,  जगदीश चौबे , युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सहाड़ा, विकास पारीक,राजू वर्मा, दीनदयाल गुर्जर संपत व्यास, मनोहर  गर्ग,  दुर्गा लाल साहू, नवनीत जांगिड़, सत्यनारायण प्रजापत, रंजना व्यास, मंशा जोशी, दुर्गा वाहिनी से खुशी जोशी ,भारती ,पायल,  खुशी मिश्रा इत्यादि बहने उपस्थित रही।