दस्तक संस्था द्वारा आज शहीदे-ए-आजम सरदार भगतसिंह जी के शहादत दिवस पर किया मैराथन दौड़ का आयोजन, हजारों धावको ने मैराथन दौड़ में लिया भाग

भीलवाड़ा जागरूक-  दस्तक संस्था द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगतसिंह के शहादत दिवस पर आज भीलवाड़ा शहर में "सलाम-ऐ-भगतसिंह" कार्यक्रम रखा गया जिसमे भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहा से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिला कलेक्टर आशीष मोदी , जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू , बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया को-चेयरमैन सुरेश श्रीमाली,जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कचौलिया ,  उप पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र चौधरी , न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित व्यास , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान , सिद्धिविनायक अस्पताल के चेयरमैन डॉ दुष्यत , बृजेश बांगड मेमोरियल अस्पताल के डॉ मोहित जेथलिया ,हरिसेवा धाम प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम उदासीन जी महाराज, जिला ओलंपिक चेयरमैन लाजपत आचार्य , सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेड़ीवाल, जिला उद्योग केंद्र अधिकारी राहुल देव सिंह , जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम जी ब्यास  ,नव ग्रह आश्रम संचालक  हंसराज चौधरी उपस्थित थे। इन्होंने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई।


मैराथन में प्रथम पुरुष्कार 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरुष्कार 15 हजार रुपये,तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये रखा गया परन्तु महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये संस्था की तरफ से महिला वर्ग में भी प्रथम पुरुष्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरुष्कार 1500 रुपये, तृतीय पुरुष्कार 1100 रुपये दीये गये। 
  जिला कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक साहब ने दौड़ के विजेताओं को पुरुष्कार वितरण किया।
मैराथन में परुष वर्ग में प्रथम स्थान हेमराज गुर्जर,द्वितीय स्थान दीपक माली,तृतीय स्थान प्रह्लाद सिंह ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका सालवी ,द्वितीय स्थान विद्या राजपूत , तृतीय स्थान अनिता जाट ने प्राप्त किया।


दस्तक संस्था द्वारा सूचना केंद्र चौराहा पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सभी उपस्थिति जन मानस देशभक्ति गीतों पर झूम उठे। 
संस्था के संचालक एडवोकेट कुणाल ओझा ने बताया कि दस्तक संस्था द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से यह कार्यक्रम भीलवाड़ा  में युवाओ को जागृत करने, देश प्रेम का संदेश देने , युवाओ की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर स्वस्थ , सभ्य  एवं सुरक्षित समाज के निर्माण करना तथा देश की प्रगति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने, युवाओ को नशामुक्त रहने , युवाओ के सामाजिक व नैतिक मूल्यों को पुष्ठ करने आदि उद्देश्यो के साथ रखा गया है। इस दौड़ के प्रति युवाओ ने बहुत उत्साह के दिखाया । दस्तक संस्था द्वारा इस दौड़ के लिये सभी आयु वर्ग के स्त्री, परुषों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया। इस मैराथन दौड़ हजारों धावकों ने इस दौड़ में भाग लिया। राजस्थान के सभी जिलों ये युवा दौड़ में भाग लेने आये। स्थानीय पुलिस प्रशासन , सिद्धि विनायक अस्पताल एवं बृजेश बांगड़ मेमोरियल सप्ताल की मेडिकल टीमों का बहुत अच्छा सहयोग रहा। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने दस्तक संस्था के प्रयासों की सराहना की एवं उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास लगातार होते रहने चाहिये। इस कार्यक्रम में दस्तक संस्था का सहयोग सिंथेटिक एंड वीविंग मिल्स एसोसिएशन भीलवाड़ा ,योगेश एक्सक्लूसिव, मफताल जी फैब्रिक्स, संगम ग्रुप, कंचन ग्रुप, बृजेश बांगर मेमोरियल हॉस्पिटल, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, आई. एम. ओ. सी. संस्था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, दिवा अकैडमी, आदि  ने किया।


जिला कलेक्टर महोदय , जिला पुलिस अधीक्षक महोदय,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज,शहर के विभिन्न स्कूल्स के प्रधानाध्यापकों , विभिन्न खेल एकेडमीज के शारीरिक अध्यापकों, विभिन्न जिम संचालकों, अखाड़ा संचालकों ,भीलवाड़ा के विभिन्न थानों के थाना अधिकारियों एवं अन्य अनेक संघटनों ने दस्तक संस्था द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ के पोस्टकर का विमोचन कर युवाओ से अधिक से अधिक  संख्या में मैराथन में भाग लेने के अपील की थी।
दस्तक संस्था के कुणाल ओझा, पंकज जैन, एडवोकेट नवरत्न जैन, नरेश विश्नोई, धर्मवीर सिंह कानावत,अजित जैन, उदयलाल बौराना,राजू तेली, नरेंद्र गुर्जर, दीपेंद्र सिंह, रोशन सालवी, रवि ओझा,अनिल धाकड़,शंकर बलाई, राजू जाट सुरेश प्रजापत,पवन कोटियाना, धर्मेंद्र तिवारी,अमित जैन, मनफूल चौधरी ,विजय सालवी,दीपक पुरोहित, मनीष सुखवाल, लोकेश खोईवाल, रतन जाट, सत्यवीर सिंह, नारायण गुर्जर, राहुल माली, शिव राज प्रजापत,राजकुमार खटीक,लोकेश बासिटा, अजय खोईवाल, पवन मेघवंशी,मुकेश बारेठ, के, नवीन माली, पप्पू बैरवा, सूरज प्रजापत, मनोज पारीक, सत्यनारायण माली , गौरव पारीक आदि उपस्थित रहे