गुलाबपुरा@भीलवाड़ा जागरूक|| महर्षि गौतम ऋषि की जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 04 में महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान में *कलर पेवर ब्लॉक* निर्माण कार्य का उद्घघाटन गुलाबपुरा नगरपालिका अध्यक्ष सुमित काल्या एवम पार्षद प्रियंका कृष्ण गोपाल शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पार्षद महावीर जी लड्ढा, रामदेव जी खारोल, सर्व ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी, गुर्जर गौड़ समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी एवम सचिव प्रेम शंकर व्यास, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जी शर्मा, परमेश्वर जी शर्मा, सुधीर जी शर्मा, हरीश जी शर्मा, एवम समस्त गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक एवम बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रहे । इस दौरान सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अंत में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का आभार धन्यवाद जताया।
Social Plugin