भीलवाडा जागरूक -अंतरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय के 295 वे वार्षिक फूलडोल महोत्सव का सोमवार को चैत्र शुक्ला छठ के थाल के जुलूस के साथ ही समापन हुआ। जानकारी के अनुसार महोत्सव कुल 25 दिन का रहा। प्रातः 10 बजे नया बाजार स्थित राम मेडिया से श्री वाणी जी के थाल का जुलूस बैंड बाजों के साथ छत्र चँवर के साथ श्री रामनिवास धाम पहुंचा। इस दौरान रामस्नेही अनुयाई कतार बंद हो करके श्री वाणी जी का पाठ करते हुए चल रहे थे।श्री रामनिवास धाम में जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज ने श्री वाणी जी की अगवानी की तथा महोत्सव की महत्ता पर धर्म सभा में प्रकाश डाला। समापन अवसर पर श्री वाणी जी महाराज को सिर पर लेने का सौभाग्य भगतराम काबरा को मिला। स्वरूपा बाई महिला मंडल द्वारा रास्ते भर में भजन गाए गए।
Social Plugin