भीलवाड़ा - श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान फागुन की अमावस्या पर छप्पन भोग एवं भगवान श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा व फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा
जिसमें चारभुजा नाथ का बेवान 21 मार्च को रात भर भीलवाड़ा शहर में भक्तों के घर घर जाकर दर्शन देगा शोभायात्रा में सजी-धजी घोड़िया ,बैंड बाजे व लाइट के लिए जनरेटर भी साथ चलेगा
ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि चैत्र कृष्णा अमावस्या सर्वार्थ सिद्धि योग मंगलवार 21 मार्च को चारभुजा नाथ के बेवान का जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा एवं भक्तों द्वारा चारभुजा नाथ के साथ गुलाल खेली जाएगी
*फूलडोल महोत्सव के तहत चारभुजा नाथ कि शोभा यात्रा इस रूट से निकलेगी*
ट्रस्ट मंत्री छीतर मल डाड ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित फूलडोल महोत्सव के तहत शोभायात्रा साय 4 बजे बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर धान मंडी, सांगानेरी गेट, दूधाधारी मंदिर पर विश्राम के बाद शहीद चौक होते हुए भदादा मोहल्ला, राय जी मोडा की गली, नाड़ी मोहल्ला कृष्ण मोहल्ला, आमलियो कि बारी ,माणिक्य नगर मंगला चौक होते हुए सर्राफा बाजार से प्रातः 7:30 बड़ा मंदिर पहुंचेगा चैत्र शुक्ला प्रतिपदा हिंदी नव वर्ष पर बेवाण निज मंदिर पहुंचेंगा जहां शोभा यात्रा का मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया जाएगा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा
*फागा की अमावस्या पर विशाल छप्पन भोग का होगा आयोजन*
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट इस बार दुग्ध अभिषेक, शिखर पर ध्वजा अर्पण चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग लगाकर फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 20 मार्च सोमवार को भगवान श्री चारभुजा नाथ का प्रातः 6:15 बजे दुग्ध अभिषेक किया जाएगा 21 मार्च मंगलवार को छप्पन भोग की झांकी दर्शन प्रातः 10:15 बजे से ध्वजा अर्पण 11 बजे महाआरती 12:15 बजे आयोजित होगी छप्पन भोग प्रसाद वितरण महा आरती के बाद 2 बजे तक किया जाएगा
Social Plugin