लाभार्थी उत्सव में सीएम गहलोत ने 2 लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद

 

भीलवाड़ा जागरूक - राजस्थान दिवस के मौके पर आज भीलवाड़ा के नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में जिला स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी, सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी सहित जिले के लाभार्थी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।  इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 लाभार्थियों से सीधा संवाद किया इसमें धीरज सकरानी जिनका किडनी का निशुल्क उपचार हुआ उससे उपचार में कोई दिक्कत नहीं आई उसके बारे में संवाद करते हुए शहरी मनरेगा मे महिला मेट उमा सोनी से भी शहरी क्षेत्र में चल रही मनरेगा को लेकर संवाद किया। जहा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आज लाभार्थी सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 लाभार्थियों से संवाद किया वह दूसरे लाभार्थीयो ने यहां जिला स्तरीय सम्मेलन में अपने अनुभव साझा किए।