भीलवाड़ा -( मूलचन्द पेसवानी) देश के प्रमुख मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज जो विगत पांच दशकों से देश में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहा है, का 11वां राजस्थान राज्य सम्मेलन और राज्य कार्यकारिणी चुनाव भीलवाड़ा में होने जा रहे हैं I
31 मार्च को पीयूसीएल राज्य परिषद द्वारा राज्य कार्यकारिणी चुनाव संपन्न करवाए जायेंगें I चुनाव संपन्न करवाने हेतु पीयूसीएल के राष्ट्रीय सचिव रोहित प्रजापति भीलवाड़ा आयेंगें I
पी. यू. सी. एल. की राजस्थान इकाई द्वारा आगामी 1 व 2 अप्रैल को गजाधर मानसिंहका धर्मशाला, रेलवे स्टेशन के पास, भीलवाड़ा में 11वां राज्य सम्मेलन आयोजित होगा । सम्मेलन का विषय 'संवैधानिक लोकतंत्र की पुनः प्राप्ति - मानवाधिकारों की रक्षा' रखा गया है I इस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न भागों से लगभग 200 मानव अधिकार कार्यकर्ता एवं इस क्षेत्र में सक्रिय व्यक्ति भाग लेने आएंगे
1 अप्रैल को सम्मेलन का उद्घाटन इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोविन्द माथुर करेंगें I जस्टिस माथुर राजस्थान उच्च न्यायालय में भी न्यायाधीश रह चुके है I
सम्मेलन में मुख्य वक्ता श्रीमती अरुणा रॉय,मीना कोतवाल,पुष्पा गिदवानी,नसीरुदीन होंगें I
श्रीमती अरुणा रॉय जो कि भूतपूर्व आईएएस,मजदुर किसान शक्ति संगठन की फाउंडर मेम्बर,पूर्व में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सदस्या और सूचना का अधिकार के आन्दोलन सहित कईं बड़े कानूनों के लिए लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा चुकी है I
मीना कोतवाल पत्रकार है जो बीबीसी के साथ काम कर चुकी है और अभी न्यूज पोर्टल 'द मूकनायक' की फाउंडर हैं व लगातार हाशिए के लोगों के मुद्दे उठाती रहती है I मीना पर अभी हाल में अमेरिका की न्यूज वेबसाइट द न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने भी एक आर्टिकल पब्लिश किया जिसमें उनके संघर्षों और सफलता की कहानी है I
पुष्पा गिदवानी जो कि प्रसिद्द ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट है और किन्नर महामंडलेश्वर पुष्पा माई के नाम से भी प्रसिद्द है I पुष्पा माई किन्नर समुदाय के नाम,पहचान और अधिकारों को लेकर संघर्षरत है I ट्रांसजेंडर समुदाय को मतदान से जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने नया अभियान शुरू किया है जिसमें पुष्पा गिदवानी को 'राजस्थान ट्रांसजेंडरस्टेट इलेक्शन आईकॉन' बनाया गया है I
नसीरुद्दीन वरिष्ठ पत्रकार है, वे हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविध्यालय जयपुर में फ़ैकल्टी भी रह चुके है, उनका देश के जन आंदोलनों से जुड़ाव है, उनका लेखन लोक सरोकारों के लिए जाना पहचाना जाता है.
2 अप्रैल को सम्मेलन के दूसरे दिन पीयूसीएल के संगठनात्मक सत्र आयोजित होंगे तथा राज्य महासचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा I पीयूसीएल के विभिन्न जिला इकाईयों द्वारा किये काम की रिपोर्ट,संगठनात्मक मुद्दों को लेकर चुनोतियाँ,नयी राज्य कार्यकारिणी के परिचय के साथ ही राज्य सम्मेलन के प्रस्ताव भी लिए जायेंगें I
Social Plugin